होम Chhattisgarh कोरबा

“कलचुरी शासन का इतिहास छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पहचान है-स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

72

कोरबा/प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कोरबा जिले के ऐतिहासिक तुमान शिव मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने कल्चुरी शासकों द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लिया और मंदिर में पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों के साथ सांस्कृतिक विरासत को बचाने का आह्वान किया,

मंत्री जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “कलचुरी शासन का इतिहास छत्तीसगढ़ की गौरवशाली पहचान है, सरकार इस विरासत को दोबारा स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है” इस मौके पर समाज के प्रतिनिधियों के अलावा राज्य और अन्य प्रदेशों के शिक्षाविद् व इतिहासप्रेमी भी मौजूद रहे,

इस बीच मंत्री ने मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक किया और गांव के तालाब व घरों में मिले प्राचीन अवशेषों का जायजा लिया, उन्होंने इन्हें संरक्षित करने के निर्देश देते हुए कहा कि “ये अवशेष हमारी सभ्यता की नींव हैं, इन्हें संग्रहालयों में सहेजा जाएगा,”

कार्यक्रम के बाद जायसवाल ने पेड़ की छांव में ग्रामीणों के साथ चाय-नाश्ता किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने का भरोसा दिलाया।

कलचुरी इतिहास को मिलेगा प्रमुखता

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार कलचुरी काल के गौरव को पाठ्यक्रमों और पर्यटन से जोड़ने की योजना बना रही है। “तुमान जैसे स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर उभारा जाएगा,” उन्होंने घोषणा की।इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर परिसर की सौंदर्यीकरण योजना भी प्रस्तुत की। माना जा रहा है कि इससे क्षेत्र में सांस्कृतिक पर्यटन को नई गति मिलेगी।

GAYANATH MOURYA