होम Chhattisgarh कोरबा

NTPC हॉस्पिटल से वन विभाग ने किया बारासिंघा का सफल रेस्क्यू……

64

कोरबा / एनटीपीसी हॉस्पिटल परिसर में देर रात एक नर बारासिंघा के देखे जाने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग और छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए जंगली जीव को सुरक्षित बचाया, यह ऑपरेशन डीएफओ कटघोरा के नेतृत्व में किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा था,

टीम ने दिखाई मिसाल

छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की टीम में शामिल अक्षय कुमार एंथोनी, सागर साहू, रघु सिंह, विक्रम सिंह और निधि सिंह ने वन अधिकारियों के साथ मिलकर रातभर चले ऑपरेशन को सफल बनाया। बारासिंघा को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और उसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

अधिकारियों ने जताई संतुष्टि

डीएफओ कटघोरा ने बताया, “यह ऑपरेशन वन्यजीव संरक्षण और विभागों के बीच समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है। हमने टीम के साथ मिलकर जीव को तनावमुक्त तरीके से बचाने में सफलता पाई।” वन विभाग ने स्थानीय लोगों से वन्यजीवों की सूचना तुरंत देने का अनुरोध भी किया है।इस घटना से जंगली जीवों के प्रति सामुदायिक जागरूकता और प्रशासनिक दक्षता की अहमियत एक बार उजागर हुई है।

GAYANATH MOURYA