कोरबा, [21मार्च] — कोरबा जिले के ग्रामीण अंचलों में भारी बारिश और अचानक हुई ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम में आए इस अप्रत्याशित बदलाव के चलते कई गांवों में बड़े-बड़े ओले गिरे, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि ओलावृष्टि की तीव्रता इतनी अधिक थी कि खुले मैदानों और सड़कों पर ओलों की मोटी परत जम गई। इससे यातायात व्यवस्था बाधित हुई और कई वाहनों को अस्थायी रूप से रुकना पड़ा। किसानों ने फसलों को हुए नुकसान की भी चिंता जताई है। मौसम विभाग ने बलरामपुर,कोरबा,सूरजपुर,सरगुजा के लिए येलोलर्ट जारी किया था,इसके साथ ही अलग-अलग स्थानो पर बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है।