होम Chhattisgarh रायगढ़

50 पाऊच अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई………

24

रायगढ़ / अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए पूंजीपथरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम देलारी में छापेमारी कर 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देलारी निवासी संतराम राठिया उर्फ मुंचू (45 वर्ष) अवैध रूप से महुआ शराब लेकर पाली कच्ची मार्ग पर बेचने जा रहा है,

सूचना पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा के निर्देश पर टीम ने गौठान के पास घेराबंदी कर आरोपी को कंधे पर प्लास्टिक बोरी लिए पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर बोरी से 50 पाउच (प्रत्येक 200 एमएल) महुआ शराब, कुल 10 लीटर बरामद हुई,
आरोपी संतराम राठिया के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई,

इस रेड में प्रधान आरक्षक लोमेश सिंह, जगीत राठिया, सतीश सिंह और आरक्षक नरेंद्र पैंकरा, निर्दोष लकड़ा एवं हेमसागर पटेल की अहम भूमिका रही,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर