मानिकपुर बस्ती इलाके में एक शराबी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को सड़क पर घसीटते हुए बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने महिला की मदद करने के बजाय तमाशबीन बने रहना पसंद किया। पुलिस ने मामले में पति के ख़िलाफ़ कार्रवाई किया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पति शराब के नशे में धुत होने के बाद पत्नी से झगड़ा करने लगा। इसके बाद उसने महिला के बाल खींचकर उसे सड़क पर घसीटा और मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। नशे में अंधे हुए पति ने उसे मानिकपुर बस्ती से खींचते हुए मानिकपुर चौकी तक ले आया।