रायपुर / छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम बदलने वाला है, मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 19 मार्च से 21 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है,

मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है,यह बारिश तापमान को कुछ हद तक सामान्य कर सकती है,बारिश के बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है,फिलहाल, अगले 24 घंटे तक तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है,
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से एक सिस्टम बना हुआ है,इसी के चलते छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है,प्रदेश के चार संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है,
बीते दिन सोमवार को रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा जहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया,मौसम विभाग के अनुसार आज 18 मार्च को रायपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है, सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक था, संभाग में लू जेसी गर्मी का अहसास हो रहा है,