रायगढ़/ गजराजों के कब्रगाह कहे जानेवाले धरमजगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के ग्राम किन्धा जामपाली के तालाब में आज सुबह फिर एक हाथी शावक का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची विभागीय टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है,

मिली जानकारी के अनुसार धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल वन परिक्षेत्र के किन्धा बीट के ग्राम जामपाली में तालाब में डूबे से हाथी सावक की मौत हो गई है, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच है हाथी को निकालने के प्रयास किया जा रहे हैं, घटना कल देर रात की बताई जा रही है,
तालाब में डूबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है, आपको बता दें कि इससे पहले भी इस मंडल में कई हाथियों व उनके शावकों ने अपने प्राण गवाए है,