होम Chhattisgarh कोरबा

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में रोपे बादाम के पौधे–

66


कोरबा/ राज्यपाल रमेन डेका ने कोरबा कलेक्ट्रेट परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत बादाम के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, इस दौरान उन्होंने जनता से आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने और धरती को हरा-भरा बनाने की अपील की,

राज्यपाल ने कहा, “पेड़ हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं, यह न केवल प्राकृतिक संतुलन बनाए रखते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वस्थ परिवेश भी प्रदान करते हैं, उन्होंने इस अभियान को समाज की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए सभी नागरिकों को इसमें सक्रिय भागीदारी निभाने को प्रेरित किया,

इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ,कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया गया, यह अभियान राज्यभर में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

GAYANATH MOURYA