कोरबा, महामहिम राज्यपाल रमन डेका आज कोरबा कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और लोक कल्याणकारी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं। राज्यपाल ने अधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूरा करने तथा जनसमस्याओं के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और जनहित से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे।
होम Chhattisgarh