होम Chhattisgarh कोरबा

यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त,महिलाओं और बच्चों समेत सभी यात्री सुरक्षित……..

20

कोरबा/पेंड्रा से कोरबा जा रही एक निजी बस बुधवार को जडगा क्षेत्र के पास भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई। यात्रियों के अनुसार, बस का पट्टा अचानक टूट जाने से वाहन नियंत्रण खोकर सड़क किनारे खेतों में जा उतरी। हालांकि, बस के पलटने से ठीक पहले चालक ने संभाली, जिससे बड़ा हादसा टला।

यह दुर्घटना तब हुई जब बस पेंड्रा-कोरबा मार्ग पर तेज रफ्तार से चल रही थी। यात्रियों ने बताया कि अचानक बस के निचले हिस्से से तेज आवाज आई और वाहन का पट्टा टूट गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर तक लुढ़कते हुए खेत में जा गिरी। यात्रियों ने बताया, “ऐसा लगा जैसे बस हवा में उछल रही हो। सभी चीखने लगे, लेकिन चालक ने संभालकर बस को पलटने से रोक लिया।”

यात्रियों में मची अफरातफरी
बस में सवार 30 से अधिक यात्रियों में अधिकांश महिलाएं और छोटे बच्चे थे। दुर्घटना के झटके से सामान बिखर गया और यात्री एक-दूसरे से टकराने लगे। एक यात्री ने बताया, “कुछ पलों के लिए सब कुछ थम गया लगा। बच्चों के रोने और महिलाओं की चीखों से पूरी बस गूंज उठी।

” घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। प्रशासन ने तत्काल दूसरी बस की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को कोरबा पहुंचाया। राहत की बात यह रही कि इस पूरी घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। केवल कुछ यात्रियों को मामूली खरोंचें आईं।यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बस के पट्टे के टूटने का कारण जांच का विषय है। उन्होंने कहा, “निजी बसों की नियमित जांच पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा उपकरणों और वाहनों के नियमित रखरखाव की अहमियत को रेखांकित किया है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर