होम Chhattisgarh

कोरबा नगर निगम चुनाव में ‘वायरल ऑडियो ‘ का खुलासा: पार्षदों को पैसे देकर बयानबाजी कराने का आरोप, BJP के मंत्री और बड़े नेताओं पर “साजिश”

40
oplus_0

कोरबा । नगर निगम सभापति चुनाव को लेकर कोरबा में नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के भीतर हुए क्रॉस वोटिंग के मामले की जांच के बीच एक वायरल ऑडियो में पार्षदों को पैसे देकर मंत्री लखनलाल देवांगन और स्थानीय नेता विकास महतो के खिलाफ झूठे बयान दर्ज कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। ऑडियो में भाजपा के सभापति पद के प्रत्याशी रहे हितानंद अग्रवाल और उनके सहयोगी बद्री अग्रवाल की आवाजें बताई जा रही हैं, जिसमें पार्षदों को ₹50,000-₹1 लाख तक के भुगतान का वादा किया गया है।

क्या है ऑडियो में?

  • पार्षदों से कहा गया कि वे पर्यवेक्षकों के सामने मंत्री देवांगन और विकास महतो का नाम लेकर कहें, “इन्होंने क्रॉस वोटिंग के लिए दबाव डाला।”
  • पहली किस्त में ₹25,000 देने और बयान दर्ज होने के बाद शेष राशि देने की बात।
  • पार्षदों को फोन में ऑडियो रिकॉर्डर छिपाकर स्टिंग ऑपरेशन करने को कहा गया, ताकि पर्यवेक्षक की जांच को प्रभावित किया जा सके।
  • ऑडियो में हितानंद अग्रवाल कहते हैं, “मंत्री पद समझ लो… आज है, कल नहीं रहेंगे। अरुण साहू (उपमुख्यमंत्री) का समर्थन हमें मिलेगा।”

पर्यवेक्षक गौरीशंकर अग्रवाल कल पहुंचेंगे

भाजपा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक गौरीशंकर अग्रवाल कल कोरबा पहुंचकर पार्षदों से बातचीत करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों पर कार्रवाई कर सकती है।

*वायरल ऑडियो के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफ आई आर दर्ज करने के लिए दिया आवेदन, मंत्री और नेताओं के खिलाफ “साजिश”
सिविल लाइन थाना पहुंचकर FIR की मांग की। पार्षदों ने आरोप लगाया कि हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल द्वारा जारी इस ऑडियो के जरिए मंत्री लखनलाल देवांगन सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ ” उनके छवि को धूमिल करने साजिश रची गई है ।” भाजपा पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो सिविल लाइन थाने का घेराव करेंगे।

oplus_0

GAYANATH MOURYA