कोरबा,: छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज दो दिवसीय दौरे पर जिला मुख्यालय कोरबा पहुँचे। उनके सम्मान में एनटीपीसी गेस्ट हाउस स्थित कावेरी भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित भी किया गया।
समारोह में जिला वन अधिकारी (डीएफओ) श्री अरविंद पीएम, निशांत कुमार, निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय सहित अपर कलेक्टर, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम कटघोरा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि राज्यपाल श्री डेका अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जिले के विकासात्मक योजनाओं, सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय समस्याओं का जायजा लेंगे। इसके अलावा, वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। प्रशासन द्वारा उनके कार्यक्रमों को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं।राज्यपाल के आगमन से जिले में प्रशासनिक गतिविधियों में गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।