रायगढ़ / एक बार फिर अवैध संबंधों के दुखद परिणीति सामने आई है, जिसमें एक की जान चली गई, वहीं दो लोग सदा के लिए अपराधी बनकर काल कोठरीयों के पीछे चले गए, चक्रधर नगर पुलिस ने हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है वही दूसरा अब तक फरार है,

दरअसल कल सुबह चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के जामगांव में रेलवे फाटक के पास नवनिर्मित चौथ रेल लाइन पर एक अज्ञात युवक का लाश मिला था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस जांच में सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि अवैध संबंधों के कारण युवक की हुई हत्या थी,

मृतक जितेंद्र सिंह की हत्या उसके ही साथी ट्रक चालक सुरेश सिंह और उसके सहयोगी ने मिलकर की थी, दरअसल आरोपी सुरेश सिंह को शक था कि जितेंद्र का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है, इसी रंजिश में उसने अपने साथी के साथ मिलकर जितेंद्र को मौत के घाट उतारने की साजिश रची, और 11 मार्च की रात जब जितेंद्र अपना ट्रेलर एसपी प्लांट के पास खड़ा कर रहा था, तब आरोपियों ने उसे शराब पीने के झांसे में लेकर जामगांव रेलवे ट्रैक के पास बुलाया,
घटनास्थल पर सभी ने मिलकर शराब पी, इसी दौरान पहले से तय योजना के तहत सुरेश और उसके साथी ने जितेंद्र पर हमला कर दिया, पहले हाथ-मुक्कों से मारपीट के बाद आरोपियों ने नुकीले हथियार से उसके सिर और गले पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी, हत्या के बाद सुरेश ने पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद ही थाने जाकर लाश मिलने की रिपोर्ट लिखवाई,
मामले में चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में अपराध क्रमांक 101/2025 धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस का अपराध दर्ज करकी गहराई से जांच शुरू की, जाचं के दौरान साइबर सेल और फॉरेंसिक टीम की मदद से जुटाए गए सबूतों ने सुरेश की साजिश का पर्दाफाश कर दिया,
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सुरेश ने अपना गुनाह कबूल लिया, पुलिस ने आरोपी सुरेश सिंह पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह उर्फ बबल उम्र 42 साल निवासी ग्राम कुदारी पोस्ट रारो (झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया है, वही उसका साथी अभी फरार है, सुरेश के कब्जे से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है, जो मामले में अहम सबूत साबित हो सकता है,पुलिस टीम अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है,,,,