होम Chhattisgarh रायगढ़

शहर सरकार में सभापति बन गए डिग्रीलाल साहू…..

20

रायगढ़ / रायगढ़ नगर निगम में आज सभापति का चुनाव संपन्न हुआ, इस चुनाव में वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद डिग्रीलाल साहू ने जीत हासिल की और रायगढ़ की शहर सरकार में सभापति बन गए, निगम सभाकक्ष में निर्वाचन की प्रक्रिया में दोपहर 11:00 बजे से शुरू हुई थी, बीजेपी की ओर से डिग्रीलाल साहू और कांग्रेस से लक्ष्मीनारायण साहू ने नामांकन दाखिल किया था,

चुनाव परिणाम में डिग्रीलाल साहू को 39 वोट और लक्ष्मीनारायण साहू को 10 वोट मिले,इस चुनाव में कुल 48 वार्डों में से 33 पर बीजेपी के पार्षद जीते थे, जबकि कांग्रेस के 12 और 2 निर्दलीय व 1 बसपा जीते थे,डिग्रीलाल साहू की जीत के बाद उन्होंने अपनी जीत वार्ड की जनता के नाम की और स्नेह और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर