होम Chhattisgarh कोरबा

शशिकांत डिक्सेना बने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोरबा जिलाध्यक्ष,महापौर संजुदेवी ने दी बधाई…….

36


कोरबा/ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के कोरबा जिला इकाई के नवीन जिलाध्यक्ष के रूप में शशिकांत डिक्सेना का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया, यह घोषणा पंचवटी भवन के सभागार में आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव दीपक राई और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश तिवारी की मौजूदगी में की गई, इस अवसर पर कोरबा महापौर संजुदेवी राजपूत ने पहुंचकर डिक्सेना को शुभकामनाएं दीं,

बैठक का मुख्य उद्देश्य था नई कार्यकारिणी का गठन – CSEB ग्राउंड के निकट स्थित पंचवटी भवन में आयोजित बैठक में जिले की सभी ब्लॉक इकाइयों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए,प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई,हरीश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मासिक बैठकें आयोजित करने पर जोर दिया गया,

प्रदेश नेतृत्व ने दिए निर्देश— प्रदेश महासचिव दीपक राई ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को संगठन को मजबूत करने और शीघ्र ही ब्लॉक व जिला कार्यकारिणी का गठन पूरा करने का आदेश दिया,उन्होंने कहा कि संघ की सक्रियता बनाए रखने के लिए नियमित बैठकें आवश्यक हैं,इस मौके पर संभागीय उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू, संभागीय सचिव अमरीक सिंह, बिरजू बाला, अनुप जैसवाल सहित क्षेत्र के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे,

उपस्थिति में रहे प्रमुख लोग– बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश तिवारी, श्रीधर नायडू, अमरीक सिंह, बिरजू बाला, अनुप जैसवाल, राजू खत्री, साज़ी थॉमस, धीरज दुबे, मार्कंडेय मिश्रा, और महापौर संजुदेवी राजपूत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे,संघ के सदस्यों ने डिक्सेना के नेतृत्व में कोरबा की पत्रकारिता को नई दिशा देने की उम्मीद जताई, यह निर्णय संगठनात्मक सुदृढ़ता और पत्रकार हितों की रक्षा के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर