होम Chhattisgarh रायगढ़

जिंदल स्टील एंड पॉवर समूह के चेयरमैन एवं लोकसभा सांसद नवीन जिंदल का जन्मदिन पर हुए अनेको कार्यक्रम–

30

रायगढ़ /जिंदल स्टील एंड पॉवर समूह के चेयरमैन एवं लोकसभा सांसद नवीन जिंदल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, सुबह योग और पूजन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रमों सिलसिला रात तक जारी रहा,इन कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए इनका लाभ उठाया,

इसके साथ ही 20 मार्च को ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन इमरिट्स श्रीमती सावित्री जिंदल के जन्मदिन के अवसर पर अगले 12 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला की भी शुरूआत हुई, जेएसपी समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल का जन्मदिन रायगढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,

यहाँ सुबह 6:30 बजे जेएसपी परिसर स्थित एयरस्ट्रिप लॉन में योग के विशेष सत्र के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई,इस सत्र में कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया,

जहाँ योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न तरह के योगासनों का अभ्यास कराया। कार्यपालन निदेशक श्री बंद्योपाध्याय ने सत्र के अंत में रायगढ़ की पूरी टीम की ओर से श्री जिंदल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में उनके द्वारा अर्जित की गई सफलताएं अनुकरणीय हैं,

इसके बाद सभी उपस्थितों ने केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाईं सुबह 8 बजे परिसर स्थित मुख्य मंदिर में सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ,यहां जेएसपी परिवार के सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक सुंदरकांड का पाठ करते हुए श्री जिंदल के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,

सुबह 11 बजे विशेष बच्चों के केंद्र जिंदल आशा में जन्मदिन की खुशियां मनाई गईं, यहां विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी उपस्थितों की खूब तालियां बटोरीं, फिर केक काटकर श्री जिंदल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं,

यहां जिंदल फाउंडेशन द्वारा वयोवृद्ध नागरिकों की सेवा के लिए विशेष रूप से तैयार एंबुलेंस स्वस्ति एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया,इस सर्वसुविधायुक्त विशेष एंबुलेंस की मदद से अंचल के वृद्धजनों को बेहतर फिजियोथैरेपी की सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी,

जिंदल फाउंडेशन द्वारा ग्राम डोंगाढकेल स्थित संचार वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, यहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया, शिविर के दौरान आवश्यक दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर