होम Chhattisgarh सक्ती

बिना मोटर पंप के 100 फीट ऊपर फूट रहा पानी का फव्वारा,अद्भुत नजारे को देखने उमड़ी भीड़…

23

जांजगीर चाम्पा / सक्ती/ सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत केकराभाटा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है,यहां जमीन से बिना किसी मोटर या मशीन के 100 फीट ऊंचाई तक पानी का फव्वारा फूट रहा है। ,

यह दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो किसी हैंडपंप में मोटर फिट कर दी गई हो, लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है,दरअसल इस अनोखी घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए हैं और इसे किसी अजूबे से कम नहीं मान रहे हैं,

आमतौर पर इतने ऊंचे प्रेशर से पानी निकालने के लिए मोटर या मशीन का सहारा लिया जाता है, लेकिन यहां बिना किसी यांत्रिक साधन के पानी इतनी ऊंचाई तक कैसे पहुंच रहा है, यह सभी के लिए रहस्य बना हुआ है, विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी घटनाएं भूगर्भीय हलचलों या पानी के स्रोत में अत्यधिक दबाव बनने के कारण हो सकती हैं,हालांकि इस अनोखी घटना के पीछे का वास्तविक कारण जानने के लिए वैज्ञानिक और प्रशासनिक जांच की आवश्यकता होगी,

गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार ऐसा दृश्य देखा है,बिना किसी मोटर या मशीन के पानी का इतनी ऊंचाई तक पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा,जैसे ही इस घटना की खबर फैली आसपास के इलाकों से भी लोग इसे देखने के लिए पहुंचने लगे,

जमीन से फव्वारे की तरह पानी निकलने की यह घटना प्रशासन और भूगर्भीय विशेषज्ञों के लिए भी अध्ययन का विषय बन गई है,स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले की जांच की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि इसके पीछे प्राकृतिक कारण हैं या कोई अन्य भूगर्भीय गतिविधि,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर