कवर्धा /कवर्धा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है , यहाँ एक तेज रफ्तार माल वाहक माजदा गाडी सरोधा रोड पर अनियंत्रित सिंगापुर प्लनीपाट के पास पलटी गई, गाडी में साहू समाज के लगभग 40 से अधिक लोग सवार थे जिसमे महिलाओं की संख्या अधिक है और सभी लोग बुरी तरह से घायल बताये जा रहे है,
घायल सभी को जिला हॉस्पिटल में लाया गया अति गंभीर को को रायपुर रेफर किया गया, ये सभी लोग शादी के बाद चौथिया की रस्म के लिए लोहारा जा रहे थे, इसी दौरान बड़ी घटना घट गई, घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है,पूरा घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है,
घटना के बाद पहुची पुलिस टीम ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुचाया और उनका इलाज शुरू करवाया ,फ़िलहाल पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है….