होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

देशी शराब पीने दे दो की मौत,पुलिस कर रही मामले की जाचं–

100

जांजगीर चाम्पा / जांजगीर चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है,बताया जा रहा है कि दोनों ने देशी शराब पी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी,जहां एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं दूसरे की इलाज के ​दौरान मौत हो गई,

दरअसल ये पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के भठली-उदयभाठा गांव की है, बताया जा रहा है कि सीताराम सतनामी और रोहित सतनामी ने पहले एक साथ बैठ कर शराब का सेवन किया,जिसके बाद दोनों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी,और कुछ देर में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दुसरे को अस्पताल पहुचाया गया पर वहां उसने भी दम तोड़ दिया,

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है, आशंका जताई जा रही है कि शराब में कोई जहरीला पदार्थ मिलाई गई थी जिससे दोनों की मौत हुई है,

वही मामले में मृतक रोहित तेंदुलकर के भाई ने बताया कि रोहित मजदूरी का काम करने के बाद शाम को घर पंहुचा और घूमने के लिए बाइक लेकर निकला, 15 मिनट बाद फोन से सूचना मिली कि उसकी तबीयत बिगड गई है, आसपास के लोगो से पूछने पर पता चला कि राम गोपाल ने लाकर सीता राम सतनामी और रोहित को देसी शराब दिया और चले गया,

जिसे रोहित और सीता राम ने पी और कुछ समय बाद मुँह से झाग निकलने लगा, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, परिजनों ने इस मामले की जाँच और दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की है,

नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोकदा और अमोदा गाँव में भी दो साल पहले इसी तरह शराब पीने से मौत हुई थी और एक बार फिर शराब ने फिर से एक जान ले ली है, पुलिस इस मामले में पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, शराब में जहर था या कुछ और इसका खुलासा होने के बाद पूरे प्रकरण की जाँच करेंगी………

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर