होम Chhattisgarh कोरबा

लिव इन रिलेशन का दुखद:-परिणाम-प्रेमी शिक्षक ही निकला महिला का हत्यारा…..

72

कोरबा / पहाड़ में महिला की अधजली लाश मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,कातिल और कोई नहीं बल्कि मृतिका का ही वो प्रेमी शिक्षक है जो महिला को लंबे समय से लिव इन में रखा हुआ था। ,दरअसल बीते दिनों कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र में रावा गांव के नजदीक राम टोक पहाड़ पर एक महिला की अधजली लाश मिली थी,

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मृतका की पहचान 28 वर्षीय शशिकला के रूप में हुई, शशिकला ग्राम लाद की निवासी थी जिसका विवाह लगभग छह वर्ष पूर्व हुआ था, विवाह के 15 दिनों के भीतर ही वह ससुराल छोड़कर मायके आ गई और फिर अपने पूर्व प्रेमी शिक्षक मिलन दास के साथ कटघोरा में किराए के मकान में रहने लगी,

सूत्रों केअनुसार मिलन दास जो एक शिक्षाकर्मी था उसने शशिकला को पढ़ाने के दौरान ही उसके साथ अवैध संबंध बना लिए था और बाद में उसने शशि का विवाह कराया, लेकिन वह 15 दिन में ही ससुराल छोड़कर वापस आ गई और मायके जाने के बजाय मिलन दास के साथ रहने लगी,

कुछ दिनों तक सब ठीक रहा पर जल्द ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था और अंततः बीते 27 फरवरी को हुए झगड़े में मिलन दास ने अपनी प्रेमिका शशिकला को पीट-पीट कर मार डाला,हत्या के बाद मिलन दास ने अपने ड्राइवर की मदद से शव को गाड़ी में रखा और रावा के नजदीक राम टोक पहाड़ पर ले जाकर जलाने का प्रयास किया, हालांकि लाश पूरी तरह जल नहीं पाई और पुलिस ने शव को बरामद कर लिया,

शशिकला के भाई अशोक गौड़ ने बताया कि वह अक्सर कटघोरा जाकर अपनी बहन से मिला करता था,27 फरवरी को भी वह अपनी बहन से मिलने गया लेकिन वह नहीं मिली,जब उसने मिलन दास से पूछा तो उसने भी अनभिज्ञता जताई,जब अशोक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो मिलन दास ने उसे रोकने की कोशिश की,बावजूद इसके अशोक ने पुलिस को बहन के लापता होने की सूचना दे दी,

बाद में जब पहाड़ पर मिली अधजली लाश की पहचान के लिए मृतका के हाथ में पहने गए ब्रेसलेट और अन्य चीजें दिखाई गईं, तो अशोक ने तुरंत उसे पहचान लिया,पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक मिलन दास को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ हत्या और शव को नष्ट करने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया गया है,फ़िलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य सबूत एकत्र कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है…

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर