होम Chhattisgarh रायगढ़

एनटीपीसी लारा में मनाया गया 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस–

23

रायगढ़ / एनटीपीसी लारा में 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा ध्वज फहराया गया एवं सभी को सुरक्षा शपथ दिलाया गया, इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारी, उनके परिजन, संविदा श्रमिकों, सीआईएसएफ के जवानों को संबोधित करते हुए,

अनिल कुमार ने बताया सुरक्षा जीवन का अभिन्न अंग है सुरक्षा का अनुपालन करना हमारा दायित्व है, इस के साथ किसी भी प्रकार का अवहेलना से कभी कभी जान भी जा सकता है, हम सब को अच्छी व्यवहार का आदत डालना चाहिए,हम सब को हमारे परिजन के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझ कर सुरक्षा का अनुपालन करते हुए सुरक्षित कार्य करना है, हमारा कर्तव्य है एक सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान करना है और सभी श्रमिक भाइयों का कर्तव्य है सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित कार्य करना है,

महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), आशुतोष सतपथी ने कहा, सुरक्षा हम सभी का दायित्व है,परमात्मा ने हम सभी को कुछ ना कुछ कार्य करने के लिए धरती पर भेजा है हमारा कर्तव्य है की हम सब एक जिम्मेदार नागरिक हो कर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपना कीमती जीवन बचाना है और एक जिम्मेदार नागरिक बन कर कर्तव्य का पालन करना है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर