होम Chhattisgarh रायगढ़

आज 1 मार्च से प्रारंभ हुई कक्षा 12वीं की परीक्षा, 9294 विद्यार्थी परीक्षा में होंगे सम्मिलित–

30

रायगढ़ / आज 1 मार्च से प्रारंभ हुई कक्षा 12वीं की परीक्षा, 28 मार्च तक चलने वाली परीक्षा में रायगढ़ जिले के 9294 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे,

वही कक्षा दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से प्रारंभ होगी इस बार रायगढ़ के 12,708 विद्यार्थी कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 116 परीक्षा केंद्र में होनी है,

जिला शिक्षा विभाग में बोर्ड पेपर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही है रायगढ़ शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है,

परीक्षा सामग्रीय परीक्षा केदो में पहुंच चुके हैं सुरक्षा के लिए हाथ से संबंधित क्षेत्र के थानों में रखी गई है, हिंदी पेपर से कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो गई हैँ,

परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12 मिनट तक निर्धारित है, इस वर्ष रायगढ़ जिले से कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए 9294 विद्यार्थी पंजीकृत परीक्षा के लिए जिले में 116 केंद्र बनाए गए हैं,

परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा केंद्र अध्यक्षों को दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं, निर्देश के मुताबिक परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित केंद्र के केंद्र अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे और उन पर कार्यवाही की जाएगी,

बोर्ड परीक्षाओं के मद्दे नजर उड़न दस्ता दल का गठन भी किया गया है जो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर ध्यान रखेगी और कार्रवाई करेगी,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर