होम Chhattisgarh कोरबा

मारुति एल्यूमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में हुआ हादसा,हादसे में महिला मजदुर की मौत,परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप–

27

कोरबा /कोरबा जिले के मारुती एल्यूमीनियम फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमे कार्य के दौरान भारी कॉलम गिरने से दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए,अचानक हुए इस हादसे में जहाँ एक महिला मजदूर की मौत हो गई वही दूसरी महिला मजदूर बुरी तरह से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, घटना के बाद फैक्ट्री में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी,

दरअसल जिले के उरगा थाना क्षेत्र के पताढ़ी गांव में संचालित मारुति एल्यूमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में निर्माण कार्य चल रहा था,इस दौरान नींव खुदाई के वक्त एक कॉलम जमीन पर गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रही दो महिला मजदूर इसकी चपेट में आ गईं,

हादसे में दो महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला उपचार चल रहा है, मृतक महिला की पहचान उर्मिला के रूप में हुई है,

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वही परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है,फ़िलहाल पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर