होम Chhattisgarh रायगढ़

उड़ीसा के बरगढ़ में भयावह सड़क हादसा,रायगढ़ जिले के एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत…..

119

रायगढ़ / रायगढ़ के पड़ोसी राज्य उड़ीसा के बरगढ़ जिले से एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां अब से कुछ घंटे पहले हुए एक भयावह सड़क हादसे में रायगढ़ जिले में तमनार थाना क्षेत्र के झींगाबहाल गांव निवासी बेहरा परिवार के तीन सदस्यों की असमय दर्दनाक मौत हो गई है मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है वही एक बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है,

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा सोहेला पदमपुर रोड में तब घटित हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक के पीछे जोरदार टक्करा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के पीछे घुस गया, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की मृत्यु ईलाज के दौरान बुरला मेडिकल कॉलेज में हुई,

बहरहाल बरगढ़ पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है,वही घटना की जानकारी मिलते ही तमनार क्षेत्र के बेहरा परिवार व झींगाबहाल गाव में मातम पसर गया है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर