होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव्स के प्लांट के विरोध में इधर चिल्लाते रहे ग्रामीण,उधर एसडीएम कार्यालय ने जमीन डायवर्सन कर दिया प्लांट के नाम–

47

रायगढ़ / रायगढ़ जिले में खदानों के लिए विस्फोटक बनाने वाली कंपनी ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव्स के प्लांट के विरोध में इधर ग्रामीण चिल्लाते रहे कि इस जमीन पर घना जंगल है इसलिए यहाँ प्लांट लगाने की अनुमति न दी जाये, उधर इसके उल्ट एसडीएम ने उक्त जमीन का डायवर्सन कर दिया है, यहाँ रायगढ़ जिले में राजस्व विभाग केवल रसूखदारों धन्नासेठों की चौखट पर खड़ा नजर आता है,यहाँ गरीब आदमी कुछ भी कहे उसको सुनने वाला कोई नहीं है न ही उसका कोई काम नहीं होता है,

दरअसल धनबाद की एक कंपनी जिले में घरघोड़ा के डोकरबुड़ा में घने जंगलों से आच्छादित दस एकड़ जमीन खरीदती है, तो जमीन दलाल उसके लिए पूरी डील करते हैं,एक जमीन को दो बार पलटी कर दो लोगों को बेचा जाता है, जिसमें कंपनी के ही दो लोग शामिल हैं, यहाँ सांसद राधेश्याम राठिया के गांव छर्राटांगर के पास स्थापित होने जा रहे विस्फोटक कारखाने के लिए दस एकड़ जंगल को बर्बाद करने में राजस्व विभाग पूरी मदद कर रहा है,

यहाँ बिना अनुमति के बारूद फैक्ट्री लगाने ब्लैक डायमंड एक्सप्लोसिव्स कंपनी ने घरघोड़ा तहसील में डोकरबुड़ा में जमीन खरीदी,कंपनी मालिक आलोक खेतान के लिए किसी प्रतीक वर्मा नामक व्यक्ति ने रजिस्ट्री करवाई है, खसरा नंबर 206 रकबा 1.9430 हे., खनं 207/1 रकबा 1.5890 हे. और खनं 207/2 रकबा 0.8090 हे. को खरीद लिया है। 4.341 हे. भूमि का नामांतरण भी हो चुका है,

कंपनी ने एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर के समक्ष डायवर्सन का आवेदन प्रस्तुत किया था,इधर इसके विरोध में ग्रामीणों ने शिकायत कर दी, उधर एसडीएम ने मामला ठंडा होने का इंतजार किया और जब मंगलवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया तो पता चला कि रमेश मोर उक्त जमीं का डायवर्सन कर चुके हैं, डायवर्सन के लिए हल्का पटवारी ने जमीन पर जंगल होने की बात छिपाई है,रजिस्ट्री के समय भी पेड़ों की संख्या कम दिखाई गई है,लंबे समय से आपत्ति जताने के बावजूद एसडीएम ने कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए डायवर्सन कर दिया,

ग्राम छर्राटांगर और डोकरबुड़ा के ग्रामीण बीते मंगलवार को घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे,परन्तु देर शाम तक उनकी बात सुनने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की आपत्ति के बावजूद एसडीएम ने चुपचाप डायवर्सन कर दिया है, इसलिए अब जवाब देने में मुश्किल हो रही है सांसद राधेश्याम राठिया को भी इसकी जानकारी है, लेकिन वे भी ग्रामीणों के साथ खड़े नहीं हुए ये भी विचारणीय प्रश्न है -??????????

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर