होम Chhattisgarh कोरबा

एसईसीएल कॉलोनी के कमरा नम्बर 763 में आधी रात हुई खूनी वारदात,आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी–

196

कोरबा /कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत एसईसीएल कॉलोनी में उस समय हडकंप मच गया जब लोगो को पता चला की कॉलोनी के कमरा नम्बर 763 में बीती रात हुई खूनी वारदात हो गई है ,यहाँ रहनेवाली विधवा महिला सीमा पटेल का उसके ही पुरुष मित्र ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है,

परिजनों तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुची पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआइना कर शव को कब्जे में लेकर अपनी जाच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को पता चला कि मृतिका सीमा पटेल का गुमा उरांव (निवासी प्रगति नगर) के साथ अवैध संबंध था,

जिसके चलते गुमा उराव का उसके यहाँ लगातार आना जाना था और वो कल भी आधी रात को उससे मिलने पहुंचा था, सम्भवत: जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और गुस्से में आकर गुमा ने सीमा पटेल पर टांगी से हमला कर उसको मौत की नींद सुला दी और मौके से फरार हो गया,

मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है ,दो विशेष टीमों का गठन कर फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है, वही कोरबा पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा,

वही हटना के बाद से एसईसीएल कॉलोनी और आसपास के इलाकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है, स्थानीय निवासी रात में अकेले बाहर निकलने से घबरा रहे हैं, पुलिस ने लोगों से सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर