होम Chhattisgarh सारंगढ़ /बिलाईगढ़

जंगली जानवर के लिए शिकारियों के दुवारा लगाये करंट तार की चपेट में आने से युवक की मौत,साक्ष्य को छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को जला दिया….

23

सारंगढ़-बिलाईगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बेलादुला थाना क्षेत्र में लगभग 20 दिनों से लापता युवक का जला कंकाल और हड्डियां मिली है, शिकारियों के दुवारा लगाया गया करंट तार की चपेट में आने से युवक की मौत हुई थी,जिसे आरोपियों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जला दिया था, मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,

दरअसल ये पूरा मामला बेलादुला चौकी क्षेत्र का है,यहाँ मृतक युवक मनोज साहू निवासी ग्राम तेंदु दरहा गांव रात में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था और लौटने के दौरान सुबह 4 बजे वह जंगल में सुअर के शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी,

हालांकि जंगल में खून के धब्बे लगे हुए 3 डंडे भी मिले हैं,फ़िलहाल घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं दिया है परन्तु पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी, जानकारी के अनुसार 5 फरवरी से लापता था युवक जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी, जांच के दौरान पुलिस को जंगल में खून के धब्बे और तीन लकड़ी के डंडे मिले जिसमें भी खून लगा हुआ था,

मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम बुलाया गया लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला, 20 दिन बीत जाने के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 5 फरवरी 2025 को रात करीब 12:00 बजे अपने गांव तेन्दुदरहा के खेत में करंट प्रवाहित तार लगाया था,

जंगली सुअर (बरहा) की शिकार करने के लिए ये करंट लगाया गया था,लगभग 04:00 बजे तार में किसी के फंसने से चिंगारी निकली तो वहां जाकर देखे तो एक आदमी फंसकर मर गया था, डर से आरोपी राजेश सिंह नेताम युवक के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर चिलमघाटी ले गया, पैरावट में शव को डालकर आग लगाई रोड किनारे के खेत में रखे पैरावट में शव को डालकर आग लगाकर अपने घर वापस आ गया,

दूसरे दिन फिर से बाइक से जाकर लकड़ी और पैरा डालकर पूरी तरह से लाश को जला दिया,आरोपियों के बयान के आधार पर चिलमघाटी के पास ग्राम पिरदा में शांतिबाई बिंझवार के खेत में जांच की गई तो पैरावट के अंदर मानव कंकाल और जली हुई हड्डी मिली जिसे गुम इंसान मनोज कुमार साहू के चुड़े का हिस्सा मिलने पर सभी साक्ष्य को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है,

चारों आरोपी राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानुसिंह नेताम और चैन सिंह जगत को गिरफ्तार किया गया है,सभी आरोपी ग्राम तेंदुदरहा के रहने वाले हैं,घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर और अन्य सामान को भी जब्त किया गया है,जंगल में मिले खून के धब्बे किसके ? जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव बैंगपाली से रात में अपने प्रेमिका से मिलने तेंदुदरहा गांव गया था लौटने के दौरान वह शिकार के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आ गया,

मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक के साथ हुए असली घटना को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है,आखिरकार जांच के दौरान जंगल में मिले खून के धब्बे और तीन डंडों में मिला खून किसका है ? यह सबसे बड़ा सवाल है,क्या युवक के साथ कुछ दूसरी घटना हुई है ? क्या इस डंडे से युवक की हत्या हुई है ? इसकी जांच की मांग परिजनों ने की है,

पुलिस जल्द ही करेगी मामले का खुलासा वहीं इस मामले में अधिकारियों ने अभी किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं दिया है,वही मामले में बिलाईगढ़ SDOP विजय ठाकुर ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच की जा रही है…..

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर