होम Chhattisgarh रायगढ़

जिला जेल परिसर में कैदियों ने किया गंगा स्नान,महाकुंभ से मंगाई गई गंगाजल……

19

रायगढ़ / जिला जेल रायगढ़ में प्रयागराज महाकुंभ से मंगाये गये गंगा जल से कैदियों ने सामूहिक स्नान किया,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर जेल में बंद कैदियों ने पहली बार आध्यात्मिक स्नान का लाभ लिया,जिला जेल रायगढ़ में निरुद्ध 650 से अधिक कैदियों ने गंगा स्नान किया,

जेल अधीक्षक एस.शोभा रानी ने बताया कि इस महाकुंभ स्नान को लेकर जेल प्रशासन ने पहले से तैयारियां कर रखी थीं, प्रयागराज से विशेष रूप से गंगा जल मंगवाया गया है और जेल परिसर में महाकुंभ स्नान कुंड बनाया गया व इसके लिए कुंड को चारों तरफ  से रंग-रोगन कर सजावट की गई है,

यहाँ किसी ने लोटे से स्नान किया तो कईयों ने टंकी में डुबकी लगाई, राज्य शासन की इस पहल से कैदियों को मानसिक और आत्मिक शांति प्राप्त होगी,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर