रायगढ़ / औद्योगिक रायगढ़ जिले में बिलासपुर से आई ACB के लगभग 10 अधिकारियों की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों नापतौल विभाग की इंस्पेक्टर ओलिभा क्रिस्पोट्टा को गिरफ्तार किया है, इंस्पेक्टर ओलिभा क्रिस्पोट्टा नापतौल विभाग रायगढ में पदस्थ है,

दरअसल घरघोड़ा तहसील के टेडा नवापारा स्थित अमर फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप में नापतौल में गड़बड़ी को लेकर उसने संचालक अमर अग्रवाल से 18000/- रुपये की मांग थी,जिसमें से 10 हजार रुपये इस इंस्पेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालक अमर अग्रवाल से एडवांस के तौर पर लिए थे,जिसके बाद आज घूस की बकाया क़िस्त 8000/- रुपये नगद लेते हुए एसीबी के अधिकारियों की टीम ने पकड़ा है,
