रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा,प्रदेश में हमारी सरकार सुशासन स्थापित कर रही है, इस वर्ष का बजट भी जनकल्याणकारी और सर्व समावेशी बजट होगा, नगरीय निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर देवतुल्य जनता का आभार, हमारी सरकार शहरों के समुचित विकास हेतु पूर्ण संकल्पित है,
प्रदेश में नई औद्योगिक विकास नीति के माध्यम से हमारी सरकार सरगुजा से लेकर बस्तर तक औद्योगिक विकास का काम कर रही है,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आज विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित की गई,
इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की,बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।