जांजगीर चाम्पा /हाईवे 49 में तेज रफ्तार माजदा वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त,तीन दर्जन से अधिक हुए घायल,दरअसल जांजगीर चांपा जिले में हाईवे 49 में तेज रफ्तार माजदा वाहन लहराते हुए सड़क पर पलट गई और लगभग 100 मीटर तक सड़क पर घसीटता रहा,

माजदा वाहन में लगभग 44 लोग सवार थे जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल है, हादसे में 39 लोग घायल हुए हैं जिनमें 13 बच्चे भी शामिल है सभी को चोट आई है, सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है घटना जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र की है,
मिली जानकारी अनुसार जिले के ग्राम पंचायत पकरिया में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गांव का दिलीप श्रीवास अपने वार्ड से पंच का चुनाव जीता है और जीत की खुशी में मोहल्ले के लोगों को कोरबा जिले के माता मड़वारानी में दर्शन और पिकनिक मनाने के लिए 2 माजदा वाहन से लेकर जा रहा था,
इस दौरान पेंड्री गांव के पीछे से हाईवे 49 से होकर जा रहे थे, जिसमें एक माजदा वाहन आगे निकल गया वही पीछे से आ रही माजदा वाहन सड़क में पलट गई,जिससे वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार जारी है,
घटना के बारे में माजदा वाहन चालक पवन वैष्णव ने बताया कि हाईवे 49 पर सड़क में सामने में 4 से 5 बंदर अचानक आ गए जिन्हे बचाने के लिए उसने ब्रेक लगा दिया जिसपर माजदा वाहन तेज रफ्तार होने के कारण लहराने लगा तीन बार लहरते हुए सड़क में एक तरफ होकर पलट गई,
वही अस्पताल के डॉक्टर संदीप साहू ने बताया कि 4 से 5 महिलाओं को गंभीर चोट आई है, किसी का पैर तो हाथ टूटा है सभी खतरे से बाहर है सभी का इलाज जारी है,,