रायगढ़ / तृतीय चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले सरपंच प्रत्याशी की मौत, मृतक तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से लड़ रहे थे चुनाव,

मृतक सरपंच प्रत्याशी का नाम चतुर सिंह सिदार, पूर्व में दो बार रह चुके हैं गारे पंचायत के सरपंच,कुछ दिन से चल रहे थे अस्वस्थ, कल देर रात निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत,
आज सुबह से तमनार, घरघोड़ा व लैलूंगा ब्लॉक में जारी है सरपंच पद के लिए अंतिम चरण का मतदान,