होम Chhattisgarh रायगढ़

रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने गृह ग्राम छर्राटांगर में परिजनों के साथ किया मतदान–

48

रायगढ़ / आज हो रहा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का तीसरे चरण का मतदान, मतदान के लिए दिखा लोगों में अभूतपूर्व उत्साह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने अपने गृह ग्राम छर्राटांगर में परिजनों के साथ किया मतदान,

घरघोड़ा, तमनार व लैलूंगा ब्लाक के 108 पंचायतों के लिए हो रहा है मतदान, 2,18,131 मतदाता करेंगें अपने मताधिकार का प्रयोग,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर