होम Chhattisgarh कोरबा

खुद को अविवाहित बता युवती का शाररिक शोषण करने वाले आरक्षक के खिलाफ पीड़िता ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत…….

19

कोरबा /कोरबा में एक युवती ने पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है, मामले में युवती ने बताया कि 2017 में पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षक सुरेश मणि से मुलाकात हुई थी,जिसके बाद दोनों में नंबर का आदान-प्रदान हुआ और फिर बातचीत शुरू हो गई,

इस बीच पीडिता को आरक्षक ने स्वयं को अविवाहित बताया था,जिससे दोस्ती प्यार में बदल गई और बात शादी के वादा कर आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिया और फिर ये शिलशिला आयेदिन चलने लगा, वही बाद में पता चला कि आरक्षक तो पहले से शादीशुदा है,

और वो वर्तमान में मोरगा पुलिस चौकी में तैनात है, आरोपी आरक्षक पिछले 7 साल से युवती का शारीरिक शोषण करता आ रहा है विरोध करने पर मारपीट भी करता है ,बीते दो दिन पहले मोरगा बस स्टैंड पर आरोपी और उसकी पत्नी ने युवती की पिटाई की, इससे उसे कई जगह गंभीर चोटें आईं,

पीड़िता कई थानों में शिकायत कर चुकी है लेकिन वर्तमान समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,अब पीड़िता ने कोरबा एसपी से न्याय की गुहार लगाई है,एसपी ने महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश हैं अब देखना है कि महिला के मामले में कब तक और क्या कार्रवाई होती है,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर