होम Chhattisgarh रायगढ़

तनिष्क ज्वेलर्स से सोने की चेन लेकर हुआ चंपत हुआ होटल व्यवसायी का पुत्र,कोतवाली थाने में मामला हुआ दर्ज–

137

रायगढ़ / रायगढ़ में दिनदहाड़े एक प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी का पुत्र तनिष्क ज्वेलर्स से 45 ग्राम सोने की चेन लूटकर भाग गया,आरोपी द्वारा की गई लुट की घटना सीसीटीवी में कैद हुआ है लेकिन अबतक cctvफुटेज जारी नहीं किया गया है, हालाकि ज्वेलर्स दुकान के मैनेजर ने कोतवाली थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है,

मिल रही जानकारी के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी का पुत्र ढिमरापुर रोड निवासी क्षितिज अग्रवाल (27) बीते बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे लक्ष्मीपुर रोड स्थित तनिष्क ज्वेलर्स पहुंचा और यहां ज्वेलर्स दुकान के मैनेजर को सोने का चेन दिखाने कहा, जब उसने 45 ग्राम सोने की चेन दिखाया तो क्षितिज अग्रवाल अचानक मौका पाकर चेन लूटकर भाग खड़ा हुआ जिसका ज्वेलर्स दुकान के मैनेजर व कर्मचारियों ने पीछा भी किया,परन्तु क्षितिज अग्रवाल चैन लेकर भागने में सफल रहा,

बताया जा रहा है कि चेन लेकर जाते समय आरोपी फुटेज में नजर आ रहा है,आरोपी अपने कार में ज्वेलर्स दुकान पहुंचा था, विवेचना अधिकारी ऐनु देवांगन ने बताया कि क्षितिज अग्रवाल के पिता शहर में पथिक होटल का संचालन करते हैं, जिस चेन को लूटकर वो भागा है वह करीब सवा 4 लाख की है,

परिजनों से पूछताछ की गई है जिसमें उनका कहना है कि क्षितिज अभी मानसिक रूप से डिस्टर्ब है तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर हर्षदीप से भी घटना की जानकारी ली गई है,पुलिस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर