होम Chhattisgarh कोरबा

घरेलु कलह के चलते पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे कर दिया आग के हवाले–

58

कोरबा / कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहाँ घरेलू कलह के चलते एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया,यह घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है,

दरअसल पीडिता का पति गोपाल अग्रवाल ने अपनी पत्नी पीड़िता को कार में बैठाकर घर से दूर पुराने दुर्गा पंडाल के पास ले गया और यहां उसने पहले से बोतल में रखे पेट्रोल को पीड़िता पर डालकर उसे आग लगा दिया, आग की लपटों से घिरी महिला ने किसी तरह दौड़कर सड़क की ओर गई अपनी जान बचाने की कोशिश की मगर पेट्रोल से लगी आग की वजह से वो गंभीर रूप से झुलस गई,

जिसे सुबह की सैर पर निकले कुछ राहगीरों ने देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए,उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया, जहां डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहें है फ़िलहाल महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है,

मामले में कटघोरा थान प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गोपाल अग्रवाल को हिरासत में ले लिया,प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच आये दिन विवाद होते थे, लेकिन यह विवाद इस हद तक पहुंच जाएगा इसका किसी को अंदाजा नहीं था,पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि इस खौफनाक वारदात के पीछे की असली वजह सामने आ सके,

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और अहम सुराग इकट्ठा करने में जुटी हुई है,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर