होम राष्ट्रीय

अब से न करें ये गलतियां वरना देना होगा दोगुना टोल,फास्टैग का नया नियम लागू…….

37

नई दिल्ली /भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा 17 फरवरी 2025 से लागू होने वाले नए फास्टैग बैलेंस वैलिडेशन नियम वाहन चालकों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट हैं, इस नई प्रणाली का उद्देश्य टोल प्लाजा पर गलत शुल्क कटने की समस्या को समाप्त करना है,

जिससे वाहन चालकों की जेब पर अनावश्यक बोझ न पड़े जब भी आप टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे आपके फास्टैग बैलेंस की जांच की जाएगी,अगर बैलेंस पर्याप्त है तो आप बिना किसी रुकावट के गुजर सकेंगे,हालांकि बैलेंस कम होने पर आपकी गाड़ी को रोक दिया जाएगा और आपको इसे तुरंत रिचार्ज करने की आवश्यकता होगी,

अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाता है और अगर आप निर्धारित समय (60 मिनट) के भीतर इसे सुलझा लेते हैं तो आप फिर से आसानी से यात्रा कर सकते हैं,यह सुविधा आपको अनावश्यक जुर्माने से बचाने में मदद करेगी,आपके फास्टैग के लिए KYC अपडेट अब जरूरी हो गया है,

इसे अपडेट करने से आपके लेन-देन में आसानी होगी और टोल प्लाजा पर किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकेगा, यदि आपका KYC पूरी तरह से अपडेट नहीं है तो आपके ट्रांजैक्शन रिजेक्ट हो सकते हैं, इस नई प्रणाली के तहत वाहन चालकों को अपने फास्टैग बैलेंस को नियंत्रित करने में अधिक सहूलियत मिलेगी,

आपको हर समय अपने बैलेंस की जानकारी होगी और अगर आपका बैलेंस कम हुआ तो आप तुरंत इसे रिचार्ज कर सकेंगे,इससे आपका समय और धन दोनों बचेंगे, यह नई प्रणाली भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के उन उपायों में से एक है, जो आपके दैनिक यात्राओं को और अधिक सुगम बनाने के लिए की गई हैं,

यह नियम आपको न केवल आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाएगा बल्कि यात्रा के दौरान आपके अनुभव को भी सुधारेगा,इस तरह के नवाचार से न केवल व्यक्तिगत यात्राओं में आसानी होगी, बल्कि व्यावसायिक वाहन चालकों को भी उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी और सुधार देखने को मिलेगा,यह नया सिस्टम टोल प्लाजा पर व्यस्तता को कम करेगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत प्रदान करेगा जिससे हर यात्रा सुखद और संतोषजनक होगी,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर