होम Chhattisgarh रायगढ़

यहाँ सांसद व जिला अध्यक्ष भी नहीं बचा पाए नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी…..

105

रायगढ़ / यहाँ सांसद व जिला अध्यक्ष भी नहीं बचा पाए नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी,जी हाँ हम बात कर रहे है जिले में नगर पंचायत घरघोड़ा की, यहाँ सियासी घोड़े दौड़ाने में माहिर खिलाडी सुरेंद्र चौधरी(सिल्लू ) ने नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दूसरी बार अपना परचम लहराते हुए सभी राजनीतिक दलों को पछाड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, उनकी इस जीत से नगर की जनता में उत्साह का माहौल है,

सुरेंद्र चौधरी की जीत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लोगों में पार्टी की बजाय व्यक्ति विशेष के गुण और उनकी नीतियों पर ज्यादा विश्वास रखते है कि हमारा ये नेता हर समय हमारे साथ खड़ा है, चुनाव परिणामों के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में चौधरी के समर्थक खुशी से झूम उठे और उनकी जीत को ऐतिहासिक मानते हुए उन्हें बधाइयाँ दी,

चौधरी ने इस बार अपनी चुनावी यात्रा में नगर पंचायत की विकास योजनाओं, जनकल्याण और पारदर्शिता को प्रमुख मुद्दा बनाया था,उनकी जीत से यह संकेत मिलता है कि जनता अब केवल पार्टियों के बजाय कार्यकुशल और निष्ठावान नेताओं को प्राथमिकता देती है,

इस जीत से न केवल सुरेंद्र चौधरी का राजनीतिक कद बढ़ा है बल्कि भविष्य उज्जवल हुआ है और कही न कही उनके विरोधियों के ये सबक भी है,जनता का यह उत्साह आने वाले समय में इस नगर पंचायत में और भी बड़े बदलावों की ओर इशारा करता है……

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर