होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

मेले की भीड़ में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प,एक युवक मौत तो दूसरा लड़ रहा जिन्दगी की जंग…….

31

जांजगीर चाम्पा /जांजगीर जिले के शिवरीनारायण मेला में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है ,यहाँ छोटी सी मामूली से बात को लेकर मेला की भीड़ में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है,घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कई संदेहियों को हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण में आयोजित मांघीपुन्नी मेले की शुरुआत बुधवार को हुई है और मेले में घूमने बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव से कुछ युवक आए थे जिनकी मेला की भीड़ में कुछ अन्य युवकों से टकराने को लेकर विवाद हो गया, कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जन भर से अधिक लड़कों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया,

घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, घटना के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने सन्देहियों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 11 युवक नाबालिग बताए जा रहे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर