होम Chhattisgarh रायगढ़

बर्ड फ्लू नियंत्रण-डॉ देवांग जरीवाला की टीम ने इंफेक्टेड जोन का लिया जायजा…….

27

रायगढ़/ बर्ड फ्लू नियंत्रण दिल्ली से रायगढ़ पहुंची डॉ देवांग जरीवाला की टीम ने इंफेक्टेड जोन का लिया जायजा, एम्स रायपुर से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने अस्पतालों का लिया जायजा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के साथ सभी टीमों की हुई बैठक, प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की गतिविधियों के लिए दिए गए सुझाव,दिल्ली से पहुंचे विशेषज्ञों ने बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए जिले में उठाए त्वरित कदमों को सराहा, कहा-संक्रमण नियंत्रण में यह रहा कारगर, संक्रमित पोल्ट्री फार्म के सैनिटाइजेशन का काम जारी,

दरअसल  जिले में मिले बर्ड फ्लू के मामले में नियंत्रण की मॉनिटरिंग के लिए दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की टीम और एम्स से डॉक्टरों की एक टीम गुरुवार को रायगढ़ पहुंची, टीम ने संक्रमण प्राप्त पोल्ट्री फार्म और आस-पास एक कि.मी.के ‘इंफेक्टेड जोन’ का निरीक्षण किया,यहां उन्होंने सैनिटाइजेशन के साथ ही डोर-टू-डोर जाकर घरों में रेंडमली जांच की,जिसके बाद टीम ने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के साथ बैठक कर भारत सरकार के प्रोटोकॉल्स के संबंध में अपने सुझाव दिए,

टीम में डॉ देवांग जरीवाला, असिस्टेंट डायरेक्टर इंटीग्रेटेड डीसीज सर्विलांस प्रोजेक्ट भारत सरकार, डॉ.एच.आर.खन्ना, ज्वाइंट कमिश्नर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार, एम्स रायपुर से डॉ.अजॉय के बेहरा, एडिशनल प्रोफेसर पल्मोनरी विभाग, डॉ संजय सिंह नेगी, प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी और डॉ.गौरी कुमारी पाढ़ी, एडिशनल प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ किरण अखाड़े असिस्टेंट डायरेक्टर, एपिडेमियोलॉजी, डॉ.चयनिका नाग, एंटोमोलॉजिस्ट इंटीग्रेटेड डीसीज सर्विलांस प्रोजेक्ट रायपुर शामिल रहे। इसके साथ ही रायपुर से पहुंची पशुपालन विभाग की टीम से डॉ.तपसी और डॉ.नलिन पांडेय, स्वास्थ्य विभाग रायगढ़ से डीआईओ डॉ.भानू पटेल, डॉ.अभिषेक शास्त्री, डॉ.केनन डेनियल, डॉ.कल्याणी पटेल, डीपीएम सुश्री रंजना पैकरा एवं उप संचालक पशुपालन रायगढ़ श्री धरमदास झारिया भी बैठक में शामिल रहे।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर