होम Chhattisgarh रायपुर

बड़ी खबर:-निजी TV चैनल के मुख्य स्टूडियो में बीती रात लागी भीषण आग–

32

रायपुर /प्रदेश की राजधानी रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित निजी TV चैनल के मुख्य स्टूडियो में बीती रात भीषण आग लगने से बड़ी क्षति होने की आशंका जताई जा रही है, बताया जा रहा आधी रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अचानक स्टूडियो से धुंआ उठते हुए देखा गया, जिसके बाद चैनल के स्टाफ ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं,

मिली जानकारी के अनुसार आग मुख्य स्टूडियो की पहली मंजिल पर लगी थी,आग के धुएं की अधिकता के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कठिनाई हो रही थी क्योंकि वे अंदर घुसने में दिक्कतों का सामना कर रहे थे,सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी थीं,

आग की सूचना मिलते ही रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह, ASP ग्रामीण, SDRF और पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया,हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आग ने काफी नुकसान पहुंचाया है, फिलहाल टिकरापारा थाना पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है और आग के कारणों की जांच की जा रही है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर