होम Chhattisgarh रायपुर

आधी रात सड़क पर रशियन युवती ने जमकर मचाया हंगामा……

25

रायपुर /छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रफ्तार इंडिगो कार की टक्कर में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,कार ने एक स्कूटी को टक्कर मारी जिस पर तीन लोग सवार थे. घायलों को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है,कार को एक युवक चला रहा था जिसके साथ एक रशियन युवती भी थी जिसने घटना के बाद सड़क पर जमकर हंगामा मचाया,

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया घटना के समय दोनों ही शराब के नशे में थे, रशियन युवती कार चला रहे शख्स की गोद में बैठी थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और परिणामस्वरूप बड़ा हादसा हो गया,नशे में धुत रशियन युवती ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और पुलिस के दखल का विरोध किया,

पुलिस ने तुरंत वकील और रशियन युवती को हिरासत में ले लिया,जांच के तहत दोनों से पूछताछ की जा रही है,फ़िलहाल अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं….

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर