होम Chhattisgarh रायगढ़

कार व पीकअप में जोरदार टक्कर,दो युवती हुई घायल–

27

रायगढ़/रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक कार व पीकअप में टक्कर होने से दो लोग घायल हो गए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चिमटापानी के पास कार और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई,

बताया जा रहा है कि पिकअप घरघोड़ा तरफ से लैलूंगा की ओर जा आ रही थी वही कार अंबिकापुर से रायगढ़ आ रही थी, इस दौरान दोनों में भिडंत हो गया,इस भिसंत में कार में सवार दो लड़कियों को चोट आई है,घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम ने घरघोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर