होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

हसदेव नहर में मिला एक अज्ञात युवक का शव,पुलिस कर रही शिनाख्ती का प्रयास–

38

जांजगीर चाम्पा /जांजगीर जिले में नहरिया बाबा मंदिर के पास से होकर गुजरी हसदेव नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला है,पुलिस ने नहाने के समय पानी में डूबने से मौत की आशंका जताया है,फ़िलहाल शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है मृतक युवक की पहचान के लिए फोटो जिले के सभी थाना क्षेत्र में भेजी गई है, घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की है,


मामले में नैला चौकी उप थाना प्रभारी राकेश सूर्यवंशी ने बताया कि शनिवार को नहर में नहाने गए लोगों ने नहरिया बाबा मंदिर के पास बने फाल पुल के पास शव को पानी के तैरता देखा था,जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला गया,


आशंका जताया जा रहा है कि नहर में नहाने के दौरान पैर फिसला गया होगा और नहर में गिरने से उसकी पानी में डूबने से मौत हुई होगी,सिर पर चोट के निशान मिले है शव ज्यादा खराब नहीं हुआ है,मृतक ने केवल अंडर वेयर ही पहना हुआ है,
मृतक युवक की पहचान के लिए फोटो सभी थाना क्षेत्र को भेजी गई है,

जिससे उसकी पहचान हो सके फिलहाल शव को मर्चुरी में रखा गया है 48 घंटों तक मृतक की पहचान होने तक रखा जाएगा,फहचान नहीं होने पर पीएम कराकर शव को पुलिस टीम के द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर