‘अखाड़ा मार्ग पर भीड़ का दबाव था, कुछ श्रद्धालु घायल हो गए,भगदड़ को लेकर सीएम योगी का बयान…….
नई दिल्ली /लखनऊ/ महाकुंभ में मची भगदड़ के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में वर्तमान में 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं’,उन्होंने ये भी बताया कि प्रशासन मौके पर पूरी तरह से मौजूद है और स्थिति पर नजर रखे हुए है,उन्होंने श्रद्धालुओं से सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से स्नान करने की अपील की,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर कहा कि पूरा प्रशासन मुस्तैद है,उन्होंने बताया कि अखाड़ा मार्ग पर भीड़ का दबाव था,रात 2 बजे के करीब ये घटना हुई कुछ श्रद्धालु बैरिकेड फांदने के दौरान घायल हो गए,घायलों को बेहतर उपचार मिल रहा है,
घटना को लेकर PM मोदी से चार बार और गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत हुई है सीएम ने अफवाह पर ध्यान न देने और संयम से काम लेने की अपील की है, आपको बता दें कि आज मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर सुबह 10 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है,