होम Chhattisgarh कोरबा

मतदान से पहले ही भाजपा की जीत,कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिलना हास्यास्पद-पूर्व मंत्री गागड़ा 

28

कोरबा-कटघोरा/दंतेवाड़ा/ छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है,यहाँ मतदान से पहले ही भाजपा ने दो पार्षद सीट पर जीत दर्ज की है, दरअसल निकाय चुनाव के लिए 28 जनवरी नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था, दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर के वार्ड क्रमांक एक में पार्षद के लिए सिर्फ भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल ने ही नामांकन जमा किया है, वहीं नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड 13 में भी भाजपा प्रत्याशी शिवमति पटेल के अलावा किसी ने नामांकन नहीं भरा इसके चलते इन दोनों जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने मतदान से पहले ही जीत हासिल कर ली है,

आपको बार दें कि नगर पंचायत बारसूर के वार्ड क्रमांक एक में भाजपा पार्षद प्रत्याशी गीता बघेल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं, विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने गीता को जीत की बधाई दी है, बीजेपी के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल का नामांकन जमा हो गया है,वहीं यह हास्यास्पद है कि सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस को बारसूर में कोई प्रत्याशी नहीं मिला,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर