होम Chhattisgarh दुर्ग

कमीशन के चक्कर में च्वॉइस सेंटर संचालक हुआ ठगी का शिकार…..

47

दुर्ग /दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को 200 और 500 ज्यादा देने का लालच देकर उनके रुपए अकाउंट में डलवा लेता था और फिर वापस नहीं करता था,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है,

दरअसल ये पूरा मामला दुर्ग पुलगांव थाना क्षेत्र के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है,यहाँ बेलौदी गांव निवासी अमित कुमार पारकर ने यहां ठगी का मामला दर्ज कराया है,उसने बताया कि बेलौदी गांव में वह एक च्वॉइस सेंटर चलाता है, वही 26 जनवरी को सेंटर में कुछ लोग अपने खाते से पैसा निकलवाने के लिए पहुंचे हुए थे,

उसी दौरान हुपेश साहू नाम का ठग उसके पहुंच गयाऔर उसने उससे कहा कि उसे अकाउंट में पैसे की आवश्यकता है,मेरे पास नकद रकम है अगर वो उसके अकाउंट में 30 हजार रुपए डालेंगे तो वो उसके बदले 30,500/- रुपए यानी 500/- ज्यादा देगा, अधिक रकम मिलने की बात सुनकर संचालक ने उसके अकाउंट में 30 हजार रुपए डाल दिए,

रुपए अकाउंट में जाने के बाद आरोपी ने कोई नकद रकम नहीं दिया और ऐसा करके उनके साथ ठगी की आरोपी ने बेलौदी के साथ साथ चिखली गांव में भी इसी तरह से ठगी की है, यहां मोबाइल दुकान के संचालक राकेश कुमार ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है,

उसने बताया कि बीते 20 जनवरी को उसकी दुकान में एक युवक आया था और उसने उससे 200/- रुपए अधिक रकम देने का उसे लालच दिया और कहा कि वो उसके अकाउंट में 25000/- रुपए डाल दे। जब उसके अकाउंट में पैसे डल गए तो उसने उसे केवल 5000/- हजार रुपए ही वापस किया। शेष रकम बाद में देने की बात कही। शिकायत के बाद पुलिस ने हुपेश साहू निवासी जिला धमतरी को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेजा,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर