होम Chhattisgarh जांजगीर /चाम्पा

नहर में तैरती हुई मिली युवक की लाश,पुलिस कर रही मामले की जाचं–

53

जांजगीर चाम्पा/ जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में बोरदा फाल के पास नहर में युवक की बहते हुए लाश मिला है,मृतक की पहचान नगर पंचायत रहौद के सुभाष नगर के रहने वाला जय कुमार गोड़ उम्र 38 वर्ष पिता परस गोड़ के रूप में हुई है,

बताया जा रहा है युवक घर से लापता हो गया था,परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है,फ़िलहाल मौके पर पहुची शिवरीनारायण पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर