होम Chhattisgarh रायगढ़

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित 76 वेंं गणतंत्र दिवस पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने फहराया तिरंगा……..

41

रायगढ़ / रायगढ़ में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने झंडा फहराया,इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस बल, होम गार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स व स्काउट गाईड्स की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई,

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये, इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया,उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यंत गौरवशाली है,

आज हम देश के गणतंत्र का उत्सव मना रहे हैं, इसके पीछे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान है, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाई, उन संविधान निर्माताओं का योगदान है, जिन्होंने इस संविधान के माध्यम से भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया,

उन विभूतियों का योगदान है, जो संविधान की रक्षा के लिए हमेशा डटे रहे तथा संविधान के मूल्यों पर चलकर अंत्योदय का कल्याण करते रहे,नक्सलवाद से लड़ते हुए देश की एकता और अखण्डता के लिए अनेक जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, ताकि हम सुरक्षित रह सकें और समाज में शांति स्थापित हो सके,

इन जवानों की शहादत को मैं शत्-शत् नमन करता हूं,भारत का संविधान एक पवित्र दस्तावेज है यह वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से प्रेरित है, इसे एक ऐसे राष्ट्र के नागरिकों ने तैयार किया, जिनकी भावनाओं के मूल में विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण की सोच है,इस गणतंत्र की धरोहर को सुरक्षित रखने और सहेजने-संवारने की जिम्मेदारी हमारी और भावी पीढ़ी के हाथों में है,

हमारा गणतंत्र हमें सत्यमेव जयते की सीख देता है,मुंडकोपनिषद का यह सूत्र वाक्य हमें बताता है कि अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो, हमें उम्मीद नहीं छोडऩी चाहिए, समारोह में 11 प्लाटून्स के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया, इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई तथा विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन करते हुए झांकियां निकाली गई,

इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी रायगढ़, शहीद आर.स्व.श्री लक्ष्मीनारायण राठिया धरमजयगढ़, शहीद आर.स्व.श्री बीरसिंह श्रीवास रायगढ़, शहीद प्र.आर.श्री राघवराम ओझा रायगढ़, शहीद आर.श्री सुखसाय भगत रायगढ़, शहीद आर.श्री शिव कुमार सिदार पुसौर, शहीद स्व.श्री तनिकलाल पटेल छाल, शहीद आर.स्व.श्री राजाराम एक्का कापू, शहीद एपीसी स्व.श्री पंचराम भगत लैलूंगा, शहीद प्लाटून कमाण्डर स्व.श्री गीताराम राठिया, रायगढ़ के परिजनों को सम्मानित किया गया,

गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री साव द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल भी मंच पर उपस्थित रहे।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर