होम Chhattisgarh रायगढ़

65 पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ़्तार,अवैध शराब पर कोतरारोड़ पुलिस की कार्रवाई………

128

रायगढ़ /निकाय चुनाव के लिए आचार सहिंता लगते ही अवैध कारोबारियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो गई है,इसी कड़ी में शहर के कोतरारोड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 65 पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ़्तार किया है, दरअसल कोतरारोड़ थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है,

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी के पास से एक प्लास्टिक बोरी में 65 पाव गोवा स्पेशल अंग्रेज़ी शराब (कुल 11.7 लीटर) बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 8,750/- रुपये है, पुलिस ने शराब और अन्य सामग्री जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है,
इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक देव प्रसाद चौहान, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, राजेश खांडे, राकेश नायक और महिला आरक्षक सुकृता कर्ष ने अहम भूमिका निभाई।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर